लखनऊ - देवरिया के बीच शहीद एक्सप्रेस बस सेवा शुरू। परिवहन मंत्री ने बस को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

                       ""अब हर खबर पढ़े,अपनी भाषा में ""
शहीद बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर परिवहन मंत्री रवाना करते हुए
👉शहीद एक्सप्रेस बस सेवा प्रतिदिन लखनऊ से देवरिया तक संचालित होगी
लखनऊ: 01 जनवरी, 2025।
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह ने लखनऊ के बुद्धेश्वर चौराहा से देवरिया जिले के लिए चलने वाली शहीद एक्सप्रेस साधारण बस सेवा के शुभारम्भ के अवसर पर आज राजाजीपुरम (बुद्धेश्वर चौराहा) पर स्थापित शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह मूर्ति स्थल से उक्त बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह बस सेवा प्रतिदिन आलमबाग से प्रातः 10ः30 बजे रवाना होगी और बरडीहा वाया गोरखपुर देवरिया लार रोड के लिए संचालित की जायेगी। यह बस बरडीहा 08ः30 बजे पहुंचेगी एवं बरडीहा से प्रतिदिन प्रातः 07 बजे से चलकर शाम 04ः30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ से बरडीहा का किराया 585 रूपये और कुल 406 किमी0 की दूरी होगी। भविष्य में आवश्यकतानुसार उक्त बस का संचालन कानपुर से किया जायेगा।

परिवहन मंत्री ने शहीद एक्सप्रेस बस सेवा के शुभारम्भ के अवसर पर आज बुद्धेश्वर स्थित शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि कैप्टन अंशुमान सिंह देवरिया जिले के बरडीहा दलपत गांव के रहने वाले थे और सियाचिन ग्लेशियर में इनकी तैनाती थी। 19 जुलाई, 2023 को सार्ट सर्किट की वजह से आग लगने के कारण कई जवान बंकर में फंस गये थे, जवानों को बचाने के लिए इन्होंने अपने जान की परवाह न करते हुए बंकर में दाखिल हुए और बुरी तरह जख्मी हो गये। बाद में इलाज के दौरान इनकी दुखद मृत्यु हो गयी। इन्होंने देवरिया जनपद का नाम रोशन किया।

 कैप्टन अंशुमान सिंह जैसे वीर सपूतों पर देश हमेशा गर्व करेगा।
इस अवसर पर मलावा (हरदोई) के मा0 विधायक आशू सिंह, शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के माता-पिता एवं परिवार के अन्य सदस्य एवं आरएम लखनऊ श्री आर0के0 त्रिपाठी, एसएम लखनऊ श्री विनोद कुमार, एआरएम श्री अशोक कुमार मेहरोत्रा, राजेश कुमार सिंह, योगेन्द्र सेठ, एस0एन0 चौधरी, जगदीश प्रसाद, जीतेन्द्र प्रसाद सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

आशीष सिंह
पत्र सूचना शाखा 
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश


Comments

Popular posts from this blog

उन्नाव: पुरवा में मार्ग दुर्घटना में 2 घायल, हालत गंभीर

""बुरा ना मानो होली है ,सबकी हमने खोली है"" जिसकी किस्मत असर दिखाये , उल्लू से नेता बन जाये -------------

उन्नाव : सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

प्रेमिका की मांग पूरी करने के लिए फिरौती के लिए दोस्त का किया अपहरण ,10 लाख नहीं मिला तो मार डाला,

कानपुर में पैसों के लिए फेल किए जाने से फांसी पर लड़की छात्रा : जांच शुरू