उन्नाव : बसपा जिला यूनिट उन्नाव द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 69वाँ जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया


उन्नाव। बहुजन समाज पार्टी जिला यूनिट उन्नाव द्वारा बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश माननीया बहन कुमारी मायावती जी का 69 वां जन्मोत्सव समारोह डॉ अंबेडकर पार्क निकट एसपी ऑफिस उन्नाव में बड़े धूमधाम और हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। जन्मोत्सव समारोह में पूरे जिले के कोने-कोने से बीएसपी के हजारों कार्यकर्ता एकत्रित हुए।

 समारोह में  जिला अध्यक्ष श्री दिनेश गौतम, श्री मूलचंद लोधी, श्री रईस बेग, सुदामा पासी, डॉ बी पी आनंद, जय नारायण गौतम, डॉ वीरेंद्र गौतम आलोक जायसवाल मंगल बौद्ध, राकेश रावत, मिर्जा फैसल बेग, राम प्यार उर्फ पिंटू, टीकाराम , श्याम बिहारी, श्री रामखेलावन जी, संतोष कपूर ,रमेश भारती जी, भारत कुरील, फूल सिंह रावत, पूजा गौतम, बामसेफ संयोजक श्री रामनरेश गौतम जी, बी.वी.एफ संयोजक नरेश भारती, विधानसभा क्षेत्र पुरवा से पंचम लाल रावत, केवल शंकर लोधी, टिंकू गौतम, सुरेश सविता, सुरेश गौतम, छोटेलाल बाबूजी, राजकुमार गौतम, मिथिलेश गौतम, नोखेलाल रावत, चंद्र कुमार गौतम पत्रकार, सरवन आजाद, विधानसभा सचिव सखावत खान, विधानसभा प्रभारी विजयपाल गौतम एडवोकेट इत्यादि पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए तन मन से पूर्ण सहयोग प्रदान किया ।

गायिका नैना गौतम द्वारा बहन जी के जन्मोत्सव पर मिशनरी गीत गाए गए ।समारोह के मुख्य अतिथि लखनऊ मंडल प्रभारी श्री रामनाथ रावत जी ने जन्मोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस द्वारा हमारे समाज के कुछ लालची और स्वार्थी किस्म के लोगों को धन का लालच देकर बीएसपी को कमजोर करने के लिए नए-नए संगठन बनवाए गए हैं ऐसे नकली अंबेडकरवादियों से सावधान रहना होगा आगामी वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हटाकर बहन जी के नेतृत्व में बीएसपी की सरकार बनाना है। श्री राजेंद्र गौतम जी लखनऊ मंडल प्रभारी ने भी समारोह को संबोधित किया।

रिपोर्ट - राकेश तिवारी( मनसा मेल संवाददाता)


Comments

Popular posts from this blog

उन्नाव: पुरवा में मार्ग दुर्घटना में 2 घायल, हालत गंभीर

""बुरा ना मानो होली है ,सबकी हमने खोली है"" जिसकी किस्मत असर दिखाये , उल्लू से नेता बन जाये -------------

उन्नाव : सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

प्रेमिका की मांग पूरी करने के लिए फिरौती के लिए दोस्त का किया अपहरण ,10 लाख नहीं मिला तो मार डाला,

कानपुर में पैसों के लिए फेल किए जाने से फांसी पर लड़की छात्रा : जांच शुरू