कानपुर : 26 जनवरी को लॉन्च होगा सनातन युग के नाम से ओ टी टी चैनल, प्ले स्टोर से होगा डाउनलोड

                       ""आम जन का,खास अखबार ""

सनातन युग के द्वारा आयोजित हुई प्रेस वार्ता। 


👉युवाओं में जागरूकता और अपने धर्म के प्रति  लायेंगे रुचि - रोहित सिंह 

कानपुर नगर के बर्रा में आयोजित प्रेसवार्ता सनातन युग के चैनल लिए आयोजित हुई। वार्ता में बताया गया कि सनातन युग के नाम से ओटीटी चैनल 26 जनवरी को लॉन्च हो रहा है जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इसकी नींव रोहित सिंह ने रखी है रोहित सिंह ग्राम बड़ा गांव ककरहा जिला बांदा के रहने वाले हैं। रोहित सिंह ने बताया की उनका मकसद सनातन धर्म को और ज्यादा से ज्यादा विस्तार करना और लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना है। हमारी युवा पीढ़ी पश्चिमी सभ्यता के चक्कर में और बॉलीवुड वेब सीरीज की गंदगी में घुसते जा रहे हैं सनातन युग चैनल के माध्यम से सनातन धर्म की जानकारी पहुंचेगी जिससे युवाओं में जागरूकता आएगी और अपने धर्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। 

इस चैनल में सबसे ख़ास बात ये है कि इसमें कोई भी वर्ग की वीडियो फ़ोटो नहीं होंगी इसमें कई अलग अलग कैटगरी हैं, सनातन युग में चैनल में ऑडियंस अपने वीडियो भी डाल सकती है जो किसी भी अभी तक ओटीटी चैनल में ये सुविधा नहीं थी। इस चैनल में शिक्षा का भी पार्ट रखा गया है जिस से यूथ को कभी फ़ायदा होगा। सनातन युग महिलाओं के लिए कभी लाभदायक साबित होगा क्यों कि इसमें पूजा मंदिर आयुर्वेद भागवत वास्तुशास्त्र आदि जैसे बहुत सारी कैटगरी हैं। रोहित सिंह ने बताया कि पुरुषों की तुलना महिलाएं धर्म के प्रति ज्यादा जागरूक होती हैं। राजनीतिक पार्टियों के हस्तक्षेप को लेकर रोहित सिंह कहना है कि सनातन युग सभी सनातनी प्रेमी का चैनल है। वार्ता में सनातन युग परिवार से राजनाथ पाण्डेय शिव प्रताप सिंह राजू द्विवेदी दुर्गा सिंह सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट - सौरभ मिश्रा ( मनसा मेल न्यूज नेटवर्क )


Comments

Popular posts from this blog

उन्नाव: पुरवा में मार्ग दुर्घटना में 2 घायल, हालत गंभीर

""बुरा ना मानो होली है ,सबकी हमने खोली है"" जिसकी किस्मत असर दिखाये , उल्लू से नेता बन जाये -------------

उन्नाव : सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

प्रेमिका की मांग पूरी करने के लिए फिरौती के लिए दोस्त का किया अपहरण ,10 लाख नहीं मिला तो मार डाला,

कानपुर में पैसों के लिए फेल किए जाने से फांसी पर लड़की छात्रा : जांच शुरू