महाकुंभ 2025 : निरंजनी अखाड़े की पेशवाई में बजा मुस्लिम समुदाय का बैंड,पेश की एकता की मिसाल
""आम जन का,खास अखबार ""
प्रयागराज।गंगा की धरा पर 13 जनवरी से 26 फरवरी तक विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ होने जा रहा है।महाकुंभ में जहां मुस्लिमों के प्रवेश पर संतों द्वारा प्रतिबंध लगाने की मांग उठ रही थी और वह मेले में मुस्लिमों को काम न देने अपील कर रहे हैं वहीं आज निरंजनी अखाड़े ने इस मुद्दे से किनारा करते हुए अपनी पेशवाई छावनी प्रवेश की शोभा यात्रा में मुस्लिम समुदाय के बैंड बाजे की एंट्री दे दी।
पेशवाई में अधिकतर शामिल बैंड पार्टी मुस्लिम समुदाय की हैं।पेशवाई में शामिल आजाद बैंड के मालिक का कहना है कि वो हमेशा से ही निरंजनी अखाड़े की पेशवाई मे काम करते हैं। उनका कहना है कि निरंजनी अखाड़ा उन्हें हर कुंभ और महाकुंभ में काम देता है।
बता दें कि महाकुंभ में मुस्लिम समुदाय की एंट्री बैन करने और उनको महाकुंभ का कोई काम न देने का मुद्दा बागेश्वर धाम के
पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री सहित कई बड़े संतों ने उठाया था।कई अखाड़े के संतों ने भी इसका समर्थन किया था। हालांकि अब निरंजनी अखाड़े की पेशवाई में मुस्लिम बैंड की एंट्री से साफ है कि इस मुद्दे से निरंजनी अखाड़े ने खुद को अलग कर लिया।निरंजनी अखाड़े के साधु संतों का कहना है कि हमारा विरोध कट्टरपंथी मुस्लिमों से है। बाकी लोग मिल जुलकर काम करें। इसमें कोई बुराई नहीं है।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेते हैं।हाल ही में सीएम ने महाकुंभ से पहले प्रयागराज में चल रही सभी टैक्सी,ऑटो, ई-रिक्शा चालकों का पुलिस सत्यापन कराने के निर्देश दिए थे।सीएम ने इसके साथ ही यूपी पुलिस को इंटेलिजेंस को और बेहतर करने और केंद्र सरकार की सुरक्षा एजेंसियों के साथ लगातार समन्वय बनाये रखने के निर्देश दिए थे।सीएम ने कहा था कि हाल के समय में प्रयागराज के आसपास माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई हुई है, यह सुनिश्चित किया जाए कि महाकुंभ से पहले उनके गुर्गों पर आवश्यकतानुसार कार्रवाई तेज की जाए।
*संवाददाता शैलेन्द्र कुमार
Comments
Post a Comment