प्रतापगढ़ समाचार : महेशगंज प्राथमिक विद्यालय में चोरी का मामला:चोरों के गैंग तक पहुंची महेशगंज पुलिस, 2 गिरफ्तार

                    ""आम जन का,खास अखबार ""

प्रतापगढ़।
 थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय और एक पब्लिक स्कूल में बीते अक्टुबर माह में चोरी के मामले में जिले की सर्विलांस टीम की मदद से महेशगंज पुलिस चोरों के गैंग तक पहुंच गई।  

प्राथमिक विद्यालय से एक सिलेंडर,डीवीआर,एलईडी और पब्लिक स्कूल से पाँच सिलेंडर,दो लैपटॉप, दो मोबाइल, दो लैपटॉप,प्रिंटर,दो डीवीआर,एलईडी आदि समेत लाखों की  हुई थी चोरी।

इस दौरान मुख्य आरोपी  फरार हो गया लेकिन पुलिस ने उसके अन्य सहयोगियों को लिया हिरासत में ।

पुलिस ने चोरी का लैपटॉप और मोबाइल किया बरामद।

संवाददाता - शैलेन्द्र कुमार प्रतापगढ़
--------------------------------------------------------------

*ब्रेकिंग प्रतापगढ़।*

*पुलिस और शातिर बदमाश के बीच हुई मुठभेड़*

बीती रात हुई पुलिस मुठभेड़ में बदमाश हिमांशु यादव के पैर में लगी गोली।
दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर हुआ फ़रार।

घायल बदमाश को इलाज के लिए लाया गया सीएचसी।

डॉक्टरो ने किया जिला अस्पताल रेफर।

हथिगवां थाना क्षेत्र के दलापुर काटी अख़ैबरपुर का बताया जा रहा घायल बदमाश हिमांशु यादव।

कई गंभीर मामलो में पुलिस को थी आरोपी हिमांशु की तलाश।

घटना हथिगवां थाना क्षेत्र के बहरिया अंडरपास धीमी के पास की।

संवाददाता शैलेन्द्र कुमार प्रतापगढ़
-----------------------------------------------------------

Comments

Popular posts from this blog

उन्नाव: पुरवा में मार्ग दुर्घटना में 2 घायल, हालत गंभीर

""बुरा ना मानो होली है ,सबकी हमने खोली है"" जिसकी किस्मत असर दिखाये , उल्लू से नेता बन जाये -------------

उन्नाव : सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

प्रेमिका की मांग पूरी करने के लिए फिरौती के लिए दोस्त का किया अपहरण ,10 लाख नहीं मिला तो मार डाला,

कानपुर में पैसों के लिए फेल किए जाने से फांसी पर लड़की छात्रा : जांच शुरू