Posts

MANSA MAIL

""बुरा ना मानो होली है ,सबकी हमने खोली है"" जिसकी किस्मत असर दिखाये , उल्लू से नेता बन जाये -------------

Image
: नरेन्द्र मोदी : जितना चाहे लगाओ जोर, नहीं पाओगे मेरा छोर। : मोहन भागवत :  ईश्वर मन की पूर्ण कराए, जल्द राष्ट्र हिंदू बन जाये। : अमित शाह :  हर दम भैया यही मनाऊं, एक बार उनकी पा जाऊं। : राजनाथ सिह:  अब उनकी ना पाना है,  बस यूं ही काम चलाना है। : नितिन गडकरी :   मुझको बढ़ते जाना है, क्योंकि उनकी पाना है। : जेपी नड्डा :  ठोकूं अंदर अंदर ताल,  मैं भी चलता तगड़ी चाल। : एल के आडवानी : समय ने कितनी डाली धूल, अपने भी गये मुझको भूल। : मुरली मनोहर :  सबकुछ जग में समय कराये, तभी तो अब हैं मुझे भुलाये। : मल्लिकार्जुन खड़गे :  अब क्या मैं कर पाऊंगा, केवल नाम चलाऊंगा। : सोनिया गांधी:  जो चाहा वह हो ना पाया, बेटा भी पप्पू कहलाया। : राहुल गांधी :  जीते जी क्या पाना है,  या फिर यूं मिट जाना है। : प्रियंका गांधी :  देती भइया हर दम साथ,तब फिर भी लकवा वाला हाथ। : योगी आदित्य नाथ :  जब भी मौका पाऊंगा,  हिंदू राष्ट्र बनाऊंगा। : सतीश महाना :  जो चाही वह मिल ना पाई, जय जय तेरी कुर्सी माई। : अखिलेश यादव :  भैया हर जन सत्य पुक...

उन्नाव : सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

Image
पाटन, उन्नाव | जनपद सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राजकुमार बाजपेई की निर्मम हत्या के विरोध में पूरे पत्रकार समाज में आक्रोश व्याप्त है। पत्रकारों ने इस हत्या को लोकतंत्र पर हमला करार देते हुए पत्रकार जनकल्याण एसोसिएशन के नेतृत्व में तहसील बीघापुर में एकत्रित होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया।ज्ञापन में हत्या की उच्च स्तरीय जांच, दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने, मृतक पत्रकार के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक आश्रित को सरकारी नौकरी, और प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई। पत्रकारों का कहना था कि अगर सरकार ने जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, तो वे प्रदेशव्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हुई, तो भविष्य में पत्रकारों पर हमले और बढ़ सकते हैं।पत्रकारों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर सरकारें बिल्कुल गंभीर नही...

उन्नाव: पुरवा में मार्ग दुर्घटना में 2 घायल, हालत गंभीर

Image
                            ""आम जन का,खास अखबार ""  उन्नाव:पुरवा साले के लिए लड़की देखकर वापस आ रहे हैं युवक की बाइक अन्ना मवेशी से टकरा गई जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे  राहगीरों ने एंबुलेंस के माध्यम से सी एच् सी भिजवाया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला रिफर कर दिया ।  मौरावां थाना क्षेत्र के गांव पूर्वी खेड़ा निवासी जितेंद्र पुत्र शिव शंकर की ससुराल पुरवा कोतवाली क्षेत्र के गांव त्रिपुरारपुर में है जहां वह अपने साले अरुण के लिए लड़की देखने के लिए गया था लड़की देखने के बाद शाम  चार बजे वह बाइक से वापस अपने गांव जा रहा था तभी पुरवा थाना के  गांव चंदीगरी के नजदीक सड़क पर अन्ना मवेशी से उसकी बाइक टकरा गई जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे एंबुलेंस के माध्यम से पूर्व सी एच्  सी भिजवाया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया इसी तरह कोतवाली क्षेत्र गांव बसनोहा निवासी राकेश पुत्र रामपाल मोटरसाइकिल से पुरवा  आ रहा थ...

प्रेमिका की मांग पूरी करने के लिए फिरौती के लिए दोस्त का किया अपहरण ,10 लाख नहीं मिला तो मार डाला,

Image
कानपुरI अपने-अपनी प्रेमिकाओं की जरूरत पूरा करने के लिए फिरौती में 10 लाख की मांग नहीं पूरी करने पर तीन दोस्तों ने अपने ही किशोर साथी की हत्या कर दी। पुलिस ने उसकी लाश कुएं से बरामद करने के साथ ही तीनों दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना बिल्हौर थाना क्षेत्र में हुई।  पुलिस सूत्रों के दावे पर यकीन तो हत्या करने वाले तीनों दोस्तों ने अपनी अपनी प्रेमिकाओं की जरूरत पूरी करने के लिए ही 10 लाख की फिरौती नहीं मिलने पर ही घटना को अंजाम दिया।  परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि घटना के समय खुर्शीद अनवर जिम जाने के लिए निकला था। इसी दौरान उसके तीन दोस्तों ने उसका अपहरण कर लिया। और फिर 10 लख रुपए की फिरौती मांगनी शुरू की लेकिन जब मांग पूरी नहीं हो पाई तो उन्होंने गांव से एक किलोमीटर दूर उसकी हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया। उसकी हत्या पत्थर से कुचल कर की गई।  इसके पहले परिवार वालों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस की तलाश में लगातार जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन आरोपियों - हुसैनी, अनफ और अवशाद को हिरासत में ले लिया है। एक आरोपी अज्जू अभी फरार ...

कानपुर में पैसों के लिए फेल किए जाने से फांसी पर लड़की छात्रा : जांच शुरू

Image
कानपुर । ₹20 हजार नहीं देने पर फेल किए जाने से नाराज छात्रा ने फांसी लगा ली।जानकारी होने पर उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से जहां उसके परिवार में कोहराम मचा है। वहीं राम नर्सिंग कॉलेज के छात्रों में भी रोष व्याप्त है । फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक दोषी पाए गए व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  मिली जानकारी के मुताबिक बर्रा दामोदर नगर के रहने वाले जयकरन सचान प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी रश्मि सचान टीचर है।  मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी देते हुए पिता जयकरन ने बताया कि बेटी आरती सचान (21) रामा यूनिवर्सिटी से नर्सिंग के चौथे साल की पढ़ाई कर रही है। 20 फरवरी को उसका सेमेस्टर रिजल्ट आया था। इसमें उसे आधे नंबर से फेल कर दिया गया। इस वजह से आरती तनाव में थी।  पिता द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक वह मां से भी फोन पर बात करते हुए रिजल्ट को लेकर रोई थी। इस घटना की जानकारी तभी जब मिलने के बाद उसका फोन नहीं उठा। तब वहां पहुंचकर खिड़की से झांक कर देखा तो कमरे में आरती फांसी के फंदे सी ल...

कानपुर में गोविंद नगर थाने से नकदी समेत लाखों के जेवरात गायब, मालखाने के पूर्व इंचार्ज के खिलाफ दर्ज हुई एफ आई आर

Image
कानपुर। गोविंद नगर थाने के मालखाने से लाखों रुपए की नकदी और जेवरात गायब हो गये। मामले में माल खाने के पूर्व हेड कांस्टेबल और वर्तमान में लखनऊ में तैनात दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है ,जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू करदी है।   जानकारी के मुताबिक इस गायब माल में 19 लाख की नगदी के साथ सोने की अंगूठियां और कई मोबाइल भी शामिल हैं। जिस पर इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह की ओर से पूर्व मालखाना मुहर्रिर व वर्तमान में लखनऊ के चौक थाने में तैनात दरोगा दिनेश चंद्र त्रिपाठी के खिलाफ गंभीर धाराओं में गोविंद नगर थाने में ही एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। आरोप है कि पूर्व में तैनात मुहर्रिर मालखाना का चार्ज मौजूदा समय में तैनात इंचार्ज को नहीं सौंप रहे थे। सख्ती के बाद जब मालखाने का चार्ज सौंपा तो मिलान के दौरान कैश, जेवरात समेत अन्य सामान मालखाने से गायब मिला। इंस्पेक्टर द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक दिनांक 22 अक्तूबर 2020 से 17 अक्तूबर 2022 तक गोविंद नगर थाने में मालखाना मुहर्रिर के पद पर दिनेश चंद्र तिवारी तैनात थे। दिनेश चंद्र अब मौजूदा समय में थाना कोतवाली चौक ...

महाकुंभ 2025: स्नान कर रही महिलाओं, लड़कियों की आपत्तिजनक फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर बेचने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

Image
Prayagraj...  महाकुंभ के दौरान स्नान कर रही महिलाओं के चुपके से वीडियो बनाकर ऑनलाइन नीलामी करने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच ने इस कांड में प्रयागराज निवासी यूट्यूबर चंद्र प्रकाश उर्फ फूलचंद, महाराष्ट्र लातूर के अशोक तेली और सांगली के राजेंद्र पाटिल को पकड़ा है. जांच में सामने आया है कि इन आरोपियों ने महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं के वीडियो रिकॉर्ड कर उन्हें विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचा था. इतना ही नहीं, आरोपियों ने राजकोट के एक महिला अस्पताल के कैमरे हैक कर गुप्त रूप से वीडियो चुराने की भी साजिश रची थी. पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि देशभर के करीब 70 अस्पतालों के कैमरे उनके निशाने पर थे. क्राइम ब्रांच इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कहीं यह गैंग इससे पहले भी ऐसे अपराधों में लिप्त तो नहीं रहा है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं... (मनसा मेल ब्यूरो).